गुजरात में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी हैं। आज सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. गुजरात के चुनावी रण में पहले चरण में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज यानी गुरुवार को पहले चरण में मतदान हो रहा है.वोटिंग के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के मुताबिक, गुजरात में 14,382 मतदान केंद्रों पर आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगा।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर हो रही वोटिंग में 11 बजे तक हुआ करीब 19 फीसदी मतदान हुआ. अभी भी पोलिंग बूथ के बाहर लोग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं।
11 बजे तक कहां कितने फीसदी वोटिंग
अमरेली में 19 फीसदी, मोरबी में 22.27 फीसदी, भरूच में 17.57 फीसदी, नर्मदा में 23.73 फीसदी, भावनगर में 18.84 फीसदी और नवसारी में 21.79 फीसदी मतदान हुआ।