तीस्ता सीतलवाड के घर पहुंची गुजरात ATS,गुजरात दंगों पर पीएम मोदी को मिली क्लीन चिट के खिलाफ वाले याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद बड़ी कार्रवाई

by Sachin Singh Rathore
0 comment

2002 गुजरात दंगों पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी को SIT द्वारा मिली क्लीन चिट के खिलाफ जाकिया जाफरी की याचिका को खारिज कर दिया थी। फैसले के अगले दिन यानि आज ATS तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची है। दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आपको बता दें कि गुजरात दंगों में सीतलवाड़ की भूमिका पर भी सुप्रीम अदालत ने और जांच की जरूरत बताई थी।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था जितने लोग कानून का खिलवाड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी में पीएम नरेंद्र मोदी समेत 55 राजनेताओं और अधिकारियों को मिली क्लीन चिट के खिलाफ जाकिया जाफरी ने याचिका दायर की थी। जिसे शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि कानून का दुरपयोग करना ठीक नहीं।

सुप्रिम कोर्ट ने जतायी जांच की आवश्यकता तो ATS पहुंचा तीस्ता सीतलवाड़ के घर 

स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक ATS तीस्ता सीतलवाड़ के घर पहुंची है। इससे पहले शनिवार सुबह एक इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह ने भी तीस्ता सीतलवाड़ का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि सीतलवाड़ का NGO पूरे केस में खासा सक्रिय था। गृह मंत्री ने तहलका मैगजीन के स्टिंग ऑपरेशन का भी जिक्र किया और कहा कि अदालत ने उसको खारिज कर दिया। इंटरव्यू के जरिए गृह मंत्री अमित शाह मीडिया और एनजीओ पर जमकर भड़के और कहा कि मीडिया और NGO ने नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की हर कसर को पूरी की।

आखिर कौन है तीस्ता सीतलवाड़

तीस्ता सीतलवाड़ एक समाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार हैं जो सिटिजन फॉर justice and peace(CJP) नामक संगठन सचिव हैं। यह संगठन 2002 में गुजरात में सांप्रदायिक दंगे के पीड़ितों के लिए न्याय लड़ने के लिए बनाया गया था। भाजपा यह मानती है कि तीस्ता सीतलवाड़ के संगठन को नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस द्वारा स्थापित या संचालित किया जा रहा है।

About Post Author