गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बुधवार की रात काफी बारिश देखने को मिली है। हालांकि, इस बारिश के कारण गुरुग्राम के इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश के पानी में करंट फैलने के कारण मेट्रो स्टेशन के पास तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव हो गया था। जलभराव के कारण पेड़ गिर पड़ा और अपने साथ बिजली की तारों को भी तोड़कर गिरा दिया। ऐसे में बिजली की तारों के कारण बारिश के जमा पानी में करंट फैल गया। ये तीनों तार की चपेट में आ गए। आसपास के लोग और पुलिसकर्मी तीनों को पास के ही निजी अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक ड्राइवर की नौकरी करता था, जो किसी अपार्टमेंट में गाड़ी खड़ी करके वापस अपने कमरे पर जा रहा था। दूसरा आईएमटी मानेसर स्थित मल्होत्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी से वापस आ रहा था। पानी अधिक जमा होने के कारण शवों का काफी देर बाद पता चला।
इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान नहीं पाई है। ये हादसा रात तकरीबन 10:00 बजे के आसपास हुआ है। पानी में फैले करंट की चपेट में आने के कारण तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया है।