हमास ने 25 बंधकों को किया रिहा, 12 थाईलैंड के नागरिक भी शामिल

by Priya Pandey
0 comment

इजरालय-हमास युद्ध में शुक्रवार को युद्धविराम लागू होने के बाद पहली अच्‍छी खबर सामने आई है। हमास ने संघर्षविराम के बाद पहली बार 25 बंधकों को रिहा किया है। इनमें 13 इजरायली और 12 थाईलैंड के नागरिक हैं। गौरतलब है कि शर्तों के तहत दोनों देश चार दिनों के लिए युद्ध रोकने पर सहमत हुए हैं। इस समझौते के तहत इजरायल भी बंदी बनाए गए फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने 12 बंधकों की रिहाई की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर को इजरायल में हमास के हमले के दौरान फलस्तीन आतंकवादियों द्वारा अपहरण किए गए 12 थाई बंधकों को युद्धविराम शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर रिहा किया गया।

About Post Author