भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह इस साल राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के पंजाब के उम्मीदवार होंगे। ख़बरों की मानें तो राज्य की नवनिर्वाचित आप सरकार हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी सौंप सकती है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का वादा किया है। हाल ही में संपन्न पंजाब चुनाव में आप की शानदार जीत के बाद, सिंह, जिन्हें भज्जी के नाम से जाना जाता है, ने मान को ट्विटर पर बधाई दी थी।
उन्होंने लिखा, ‘आम आदमी पार्टी और मेरे दोस्त भगवंत मान को हमारा नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई। यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वह भगत सिंह के गांव खटकरकलां में नए सीएम के रूप में शपथ लेंगे… क्या तस्वीर है… यह माता जी के लिए गर्व की बात है।’
बता दें कि AAP ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 117 विधानसभा क्षेत्रों में से 92 पर जीत हासिल की है।