असम में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, केरल में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट

by Priya Pandey
0 comment

असम में लगातार हो रही बारिश के कारण दीमा हसाओ के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। असानी चक्रवात के आने के बाद से असम में लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। बारिश और जलभराव से हजारों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक लगातार बारिश के कारण दीमा हसाओ जिले के 12 गांवों से अब तक भूस्खलन की खबर है। हाफलोंग इलाके में करीब 80 घर बुरी तरह प्रभावित है। दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग इलाके में भूस्खलन से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। भारतीय सेना के जवानों ने कल रात कछार जिले के बालिचरा और बरखोला के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चलाया है। असम के होजई में लगातार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण सड़कें, पुल और कृषि भूमि जलमग्न हो गई है।

ट्रेन सेवाएं प्रभावित

पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश के कारण जिले में भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं, जिससे माईबांग और माहूर के बीच रेल मार्ग प्रभावित हुए हैं। ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके अलावा पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर खंड में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर खंड में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।  भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते लुमडिंग मंडल के लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खंड के अनेक हिस्सों में जलभराव को देखते हुए कई ट्रेन रद्द अथवा आंशिक तौर पर रद्द कर दी गई हैं।

असम और मेघालय में ऑरेंज अलर्ट जारी

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने 15 तारीख तक असम के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के मुताबिक 15 मई तक असम, मेघालय और अरुणाचल में भारी बारिश की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में दक्षिण पश्चिम हवाओं का एक बड़ा असर निचले क्षोभमंडल पर देखने को मिल रहा है। मालूम हो कि तेलंगाना, अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं असम और मेघालय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अरब सागर में तेज पछुआ हवाओं के कारण केरल में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। केरल के छह जिलों में आईएमडी द्वारा 15 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की भविष्यवाणी के मद्देनजर राज्य ने सभी जिलों में आवश्यक व्यवस्था की गई है। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाकर जिला कलेक्टरों को पुख्ता तैयारी के निर्देश दिए हैं। बाढ़ प्रभावित स्थानों के लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है। भूस्खलन और बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दूसरे स्थान पहुंचाने और भोजन, पानी सहित बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए यदि आवश्यक हो तो शिविर शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है। जलजमाव वाले क्षेत्रों से पानी पंप करने की भी व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से कहा है कि वे पहाड़ी इलाकों की यात्रा करने से बचें और पर्यटक जहां हैं वहीं रहें और यात्रा करने से बचें। केंद्रीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मानसून आज दक्षिणी अंडमान सागर, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा।

About Post Author