पंजाब में 2 दिन से भारी बारिश, CM मान ने मंत्री-विधायकों को दिए निर्देश

by Priya Pandey
0 comment

पंजाब में कल से हो रही बारिश से कई शहरों में सड़कें तालाब में बदल गई है। मोहाली में हालात बेकाबू होने पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। इसके अलावा फिरोजपुर में बरसाती पानी बॉर्डर पार कर गया है। पंजाब के बिगड़ते हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अलर्ट है। उन्होंने विधायकों और अधिकारियों को फील्ड में जाने के निर्देश दिए है।

सीएम मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम मान ने ट्वीट कर बताया है कि पंजाब में पिछले 2 दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण निचले इलाकों और खासकर नदियों के किनारे के इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैंने अपने सभी मंत्रियों-विधायकों और सभी जिलों के डीसी और एसएसपी को जनता के बीच जाने का निर्देश जारी किया है।

सीएम मान की तरफ से कहा गया है कि जहां-जहां जलभराव की स्थिति बन रही है वहां से वाटर पंप के जरिए पानी को निकाला जाए। इसके अलावा प्रशासनिक टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

About Post Author