जानिए क्या है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यूएन की थीम?

by MLP DESK
0 comment

हर साल की तरह इस साल भी यूएन नेअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए थीम के माध्यम से दुनिया को संदेश देने की कोशिश की है. इस साल की थीम “एक स्थाई कल के लिये आज लैंगिक समानता” हैं.

 

 

इस वर्ष के महिला दिवस को यूएन ने खासतौर पर जलवायु परिवर्तन के लिए समर्पित किया हैं.
यूएन के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि “हालिया आंकड़ों के बाद, हम अब लैंगिक सामाजिक समानता और जलवायु संतुलन परिवर्तन के बीच कड़ी को समझते हैं और यह मानते हैं कि आज लैंगिक समानता के बिना एक स्थायी और समान भविष्य , पहुंच से बाहर है.”

 

‘कोरोना से उभरने में महिलाओं का अहम योगदान’

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर यूएन प्रेजिडेंट एंटीनियो गुतरेश ने कहा कि “लैंगिक समानता के मामले में पीछे की ओर घूमती हुई घड़ी के साथ, महामारी से नहीं उभर सकती हैं”.
करोना महामारी से लड़ने में दुनियाभर में महिलाओं के योगदान, नवाचार, नए विचारों, नेतृत्व और संकल्पों की सराहना की है.
एंटीनियो गुतरेश ने साथ ही कहा कि महिलाओं को बहुत से ऐसे काम करने होते हैं जिनका उन्हें मेहनताना नहीं मिलता है. यूएन प्रेसिडेंट ने दुनिया से महिला मुद्दों पर उन्हें समर्थन देने का आह्वान किया.

लेखक: गौरव मिश्र

About Post Author