विश्वनाथ मंदिर पर अदालत का बड़ा फैसला।

by Sachin Singh Rathore
0 comment

कोर्ट ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और उसके पास स्थित ज्ञानवापी मस्जिद की पुरातात्विक सर्वे के कराए जाने पर मुहर लगा दी है।

सिविल जज सीनियर डिवीज़न फ़ास्ट ट्रैक अदालत ने केंद्र के पुरातत्व विभाग के 5 लोगों की टीम बनाकर पूरे परिसर की जांच के निर्देश दिए हैं। सर्वे का खर्चा सरकार उठाएगी।आपको बता दें कि पुरातत्व सर्वेक्षण के मामले में केंद्र ने 2 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था। 1991से चल रहे इस मामले को वादी काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्ष ने 2019 में पुरातात्विक सर्वे की मांग की थी।

 

याचिकाकर्ता का दावा था कि काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण 2050 पहले महाराज विक्रमादित्य ने कराया लेकिन 1664 में मुगल शासक औरंगजेब ने इसे नष्ट करवा दिया।

पूरे प्रकरण में वादी के तौर पर विश्वेश्वर काशी विश्वनाथ तो दूसरी तरफ अंजुमन इंतजामिया और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड है।

About Post Author