उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के हिन्दूवादी कदम पर चलते हुए अब महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे भी राज्य में शहरो का नाम बदलने जा रही है।कैबिनेट मीटिंग में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव नगर करने का फैसला लिया गया है। वहीं नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम भी बदलकर डीबी पाटिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट किया जाएगा।उधर सुप्रीम कोर्ट में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुनवाई चल रही थी और इधर उद्धव कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।
आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि संकट के समय उद्धव सरकार राजनीति संकट के समय हिंदुत्व कार्ड खेलने की कोशिश कर रही है जिससे जनता का समर्थन मिल सके। कांग्रेस ने पुणे का नाम बदलकर जीजाऊ नगर रखने की मांग रखी थी। बता दें कि जीजाऊ छत्रपति शिवाजी की मां जीजाबाई का ही नाम है। आपको बता दें कि 8 जून को औरंगाबाद में शिवसेना की रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शहर का नाम बदला जाएगा। औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर लंबे समय से राजनीति हो रही है। जिन बागी विधायकों ने उनका विरोध किया है उन्होंने भी यह वजह बताई है कि उद्धव हिंदुत्व से भटक गए हैं।