उत्तराखंड में भी इस बार स्थिति ऐसा लग रहा है कि 22 साल बाद कोई सरकार फिर से सत्ता में आती नजर आ रही है। दरअसल, उत्तराखंड में बीजेपी 42 सीटों से आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 25 सीट पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
गढ़वाल की 21 सीटों से बीजेपी आगे चल रही है तो कांग्रेस 8 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। पौड़ी गढ़वाल के चर्चित से श्रीनगर विधानसभा पर कांग्रेस पीछे चल रही है पौड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पुरी ने कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले 880 वोटों से बढ़त बना ली है। वहीं चौहट्टा खाल विधानसभा सीट पर बीजेपी के सतपाल महाराज ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी के मुकाबले 400 वोटों से आगे चल रहे हैं।