दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। डीटीसी बस और एक वैन में टक्कर हो गई, जिसमें वैन में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं आठ लोग घायल हैं। घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरसल, जगतपुरी में लोनी गोलचक्कर फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार दोपहर ईको वैन डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी ओर से आ रही डीटीसी बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद वैन के परखच्चे उड़ गए। ज्योति नगर पुलिस ने बस व वैन को कब्जे में लेकर लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज किया है।जिला पुलिस उपायुक्त डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने सविता व जितेंद्र सहित तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर बनी हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ईको वैन आनंद विहार बस अड्डे से खजूरी चौक की ओर जा रही थी। गोलचक्कर फ्लाईओवर पहुंचते ही वैन अनियंत्रित हो गई थी। हादसे में वैन चालक हर्ष विहार निवासी शिव कुमार, सादतपुर निवासी किशोर चौधरी, पत्नी रीना, बेटा सिद्धांत व सास सविता, करावल नगर निवासी साधना गिरी, उसकी मौसी की बेटी नेहा व बेटा नितेष, मुस्तफाबाद निवासी मंजूर अंसारी, मोती सिंह, जितेंद्र व एक अन्य घायल हो गए। जितेंद्र व एक अन्य युवक कार चालक की बराबर वाली सीट पर थे, जबकि सविता पिछली सीट पर दरवाजे के पास बैठी हुई थी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि दोपहर करीब 12:30 बजे लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर पर ये हादसा हुआ। डीटीसी बस भजनपुरा से नंद नगरी जा रही थी। जबकि मारुती ईको विपरीत दिशा से आ रही थी। इसमें 11 लोग सवार थे। हादसे में जान गंवाने वालों में एक महिला की पहचान सविता (55 साल) के रूप में हुई है।