जयपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बस कार को मारी टक्कर; 8 लोगों की मौत

by Priya Pandey
0 comment

राजस्थान के जयपुर में टायर फटने की वजह अनियंत्रित हुई बस और कार की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर तौर से घायल हो गए हैं। इसमें सवार सभी लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे में मारे गए सभी आठों लोग भीलवाड़ा जिले के कोठड़ी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। घटना नेशनल हाइवे 48 पर मोखमपुरा के निकटबंबोरिया की ढाणी के पास हुई।

मृतकों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, किशन पुत्र श्री जानकी लाल, रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबू रेगर पुत्र मदनलाल, नारायण निवासी बिलियावास भीलवाड़ा और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया भीलवाड़ा के रूप में हुई है। वहीं, एक शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है। कुछ लोगों को चोटें भी आई है। करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मोखमपुरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। एडीएम गोपाल परिहार और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचने की जानकारी है। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया है।

पुलिस के मुताबिक, घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी इस हादसे की जांच कर रहे हैं। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि यह घटना किसी अनदेखी की वजह से हुई है या फिर मैकेनिकल फॉल्ट की वजह से हादसा हुआ है।

About Post Author