नोएडा में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक लड़की का सिर डिवाइडर से टकराकर कई हिस्सों में बंट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो की हालत गंभीर है। जबकि अन्य तीन को भी चोटें आई हैं। कार में सवार 6 दोस्त मूर्थल खाना खाने जा रहे थे। घटना गिझौड़ रेड लाइट के पास की है।
हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार का शीशा टूट गया और 25 साल की भूमिका का सिर डिवाइडर से टकरा गया। भूमिका ग्वालियर की रहने वाली थी। वह नोएडा सेक्टर-125, यूनिवो कंपनी में काम करती थी। पुलिस CCTV के आधार पर पूरी घटना की जांच कर रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1624170653992779776?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1624170653992779776%7Ctwgr%5E377eb030ef83b6e18db29dfe68eb0e876ecad3b8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fdelhi-ncr%2Fnoida-car-overturns-after-hitting-divider-woman-dies-2023-02-11