बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर मूवी ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिलीज में महज दो दिन का समय बाकी रह गया है। मौजूदा समय में ‘टाइगर 3’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग शानदार चल रही है। ऐसे में रिलीज से पहले ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग में एक दम से उछाल आया है। रिलीज के एक सप्ताह से पहले से ‘टाइगर 3’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग विडों मेकर्स की ओर से ओपन कर दी गई। ऐसे में अब तक 5 दिनों में फिल्म के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है, जिसकी वजह से ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग भी धमाकेदार तरीके से चल रही हैं। इस बीच ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग की ताजा जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। तरण के अनुसार, शुक्रवार शाम 6 बजे तक नेशनल चेन में टाइगर 3 की 1 लाख 75 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है। जिनमें पीवीआर-आईनॉक्स में 1 लाख 40 हजार टिकट और सिनेपोलिस में 3500 टिकटों की संख्या शामिल हैं। ये एडवांस बुकिंग फिल्म के ओपनिंग डे के लिए हैं। इसके अलावा टाइगर 3 के दूसरे दिन के लिए 73000 हजार टिकट अब तक बिक चुकी हैं। जिनमें पीवार-आईनॉक्स- 60 हजार और सिनेपोलिस में 13 हजार टिकट शामिल हैं।
बता दें कि सलमान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर यानी रविवार से ही शुरू है। ओपनिंग डे के लिए सलामन की ये फिल्म तेजी से कमाई कर रही है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ की असफलता के बाद अब मेकर्स और सलमान के फैन्स की इस फिल्म से जबरदस्त उम्मीदें हैं। फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि ये फिल्म छप्पर फाड़कर कमाई करेगी और स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों के अब तक के आंकड़े को धपार कर जाएगी। हालांकि, फिल्म क्या वाकई दिवाली के दिन यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की बाकी फिल्मों का रेकॉर्ड तोड़ देगी, इसका पता तो अब ओपनिंग के दिन ही चल पाएगा।