नोएडा की पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा के सेक्टर 2 में पेंट बनाने वाली केमिकल कंपनी में शुक्रवार सुबह अचानक भयंकर आग लग गई। यह आग शाम पेंट्स इंडस्ट्रीज नामक निजी कंपनी में लगी, जिसमें बड़ी मात्रा में केमिकल और ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज उठी कि 5 किमी दूर से काला धुआं उठते देखा गया। गार्ड ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर थाना फेज-1 पुलिस और दमकल की 30 गाड़ियों को भेजा गया। 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटनास्थल से धुएं का घना गुबार आसमान में साफ तौर पर देखा जा सकता था, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों को आग लगने की जगह से दूर किया है और आसपास बनी फैक्ट्री को भी खाली कराया गया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शुक्रवार सुबह सेक्टर दो स्थित कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गई थी तब पता चला कि यहां भयंकर आग लगी हुई है।  इसके बाद गौतम बुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर और मेरठ से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई और कुल 30 गाड़ियों की मदद से आज को बुझा दिया गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने आसपास की फैक्ट्रियों को बचा लिया।

 

About Post Author