गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद

by Priya Pandey
0 comment

गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लग गई है। कूड़े के पहाड़ से ऊंचा धुआं उठ रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गईं जो आग को बुझाने में जुटी हुई हैं। आग लगने की वजह नहीं पता चल पाई है। पहले कूड़े के ढेर से धुआं उठा, उसके बाद आग लग गई। दिल्ली की मैयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि गाजीपुर लैंडफिल के एक छोटे से पैच ने आग पकड़ ली है। निर्देशानुसार सभी अधिकारी मौके पर है और सब कुछ नियंत्रण में है।बता दें कि गर्मी आते ही कूड़े के पहाड़ में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। पिछले साल भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आईं थी। स्थानीय लोगों का कहना है निगम को लैंडफिल पर आग न लगे इसका कोई स्थायी समाधान निकालना चाहिए। वर्ष 2020 में गर्मियों में लैंडफिल पर पांच दिन तक आग लगी थी, बड़ी मुश्किल से दमकल व निगम ने काबू पाया था।

About Post Author