MCD चुनाव पर बोले केजरीवाल, ‘मैं राजनीति छोड़ दूँगा अगर…’

by MLP DESK
0 comment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए एक नई चुनौती पेश की, और उन्होंने भाजपा को राष्ट्रीय राजधानी में समय पर निकाय चुनाव कराने व जीतने की चुनौती दी।

 

 

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, केजरीवाल ने विश्वास जताया कि अगर चुनाव समय पर होते हैं तो आम आदमी पार्टी (आप) एमसीडी में भाजपा को सत्ता से हटा देगी। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी आम आदमी पार्टी निकाय चुनावों में हारती है तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

आप नेता ने कहा, ‘अगर बीजेपी अभी एमसीडी चुनाव कराती है और जीतती है तो हम राजनीति छोड़ देंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आप को दिल्ली के निकाय चुनावों में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों में प्रत्येक में 104 वार्ड हैं। पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं। इन तीनों पर फिलहाल भाजपा का शासन है। इस बीच, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में तीन नगर निगमों के विलय के लिए एक विधेयक को अपनी मंज़ूरी दे दी।

About Post Author