ICC T20 Rankings: टी-20 ICC रैंकिंग जारी, रैंकिंग में नंबर-2 बल्लेबाज बने अभिषेक शर्मा

by Priya Pandey
0 comment

ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। इसमें भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वे अब 829 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पहले स्थान पर हैं। इसी के साथ तिलक वर्मा को एक अंक का नुकसान हुआ और वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में 135 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

वरुण चक्रवर्ती बने टॉप-3 बॉलर

टी-20 की बॉलिंग रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती को तीन स्थान का फायदा हुआ है। अब वे 5वें से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने 14 विकेट झटके और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। इस दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आगामी वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। वरुण के 705 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि इंग्लैंड के राशिद खान 705 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) नंबर-1 पर हैं। टी-20 की ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है।

ऑलराउंडर रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी-20 ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने चौथे टी-20 में 30 गेंदों पर 53 रन की तेज पारी खेली थी।

 

About Post Author