लखनऊ विधानसभा भवन के सामने एक दरोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। दरोगा ने खुद की सर्विस रिवॉल्वर से अपनी छाती से सटाकर गोली चलाई। जिसके बाद दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दरोगा को सिविल अस्पताल में लेकर गए। जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया है।
लखनऊ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, लखनऊ में तैनात दरोगा निर्मल चौबे मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले थे। उनकी काफी लंबे समय से लखनऊ में तैनाती थी। करीब 53 साल के दरोगा निर्मल चौबे की ड्यूटी इस समय यूपी विधानसभा भवन के गेट नंबर 7 के सामने तैनात की गई थी।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को करीब 3:00 बजे दरोगा निर्मल चौबे विधानसभा भवन के गेट नंबर-7 का तैनात थे। उसी दौरान उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस को पुलिस को दरोगा की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें लिखा है कि योगी जी मेरे परिवार का ख्याल रखना। पुलिस ने दरोगा की जेब से मिले सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर, यूपी में मामले 12 हज़ार के पार
कोरोना संक्रमण अंतिम संस्कार करने वाली जगहों को कैसे कर रहा है प्रभावित?
कोरोना का विस्फोटक रूप जारी, दो राज्यों के शहरों में लगा फुल लॉकडाउन
प्रतापगढ़ से 10 करोड़ की अवैध शराब और सामग्री पकड़ी गई, JCB लगानी पड़ी
मेरठ में रेप की वारदात,पीड़िता ने की आत्महत्या