गौतम बुद्ध नगर में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चलाया अभियान

by Priya Pandey
0 comment

गौतम बुद्ध नगर में पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों की चेकिंग कर रही है। नोएडा के थाना फेस वन पुलिस और बिसरख पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने 41 लोगों को खुले में शराब पीते हुए पकड़ा।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ये कार्रवाई की जा रही है। फेस वन पुलिस द्वारा पैदल मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों की धरपकड़ हुई। इस दौरान कुल 14 लोगों को पकड़ा गया। साथ ही इन लोगों को हिदायत दी गई कि आगे से कभी भी खुले में शराब का सेवन न करें। आगे से अगर सार्वजनिक स्थान और खुले में शराब पीते पाए गए तो आप सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author