6th इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में इंडिया के शिवम ठाकुर ने चौथी बार देश को गोल्ड मैडल दिलवाया

by MLP DESK
0 comment

नेपाल स्पोर्ट्स कौंसिल की ओर से 6th इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप आयोजित की गई जिसमें इंडिया ने 5 खेलों में भाग लिया जैसे बैडमिंटन, शूटिंग, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स ओर कबड्डी।

 

इंडिया के शिवम ठाकुर ने चौथी   बार देश को गोल्ड मैडल दिलवाया। सूटिंग के 10मीटर एयर पिस्तौल इवेंट में शिवम पहले देश को 3 बार  गोल्ड मेडल दिलवा चुके है । शिवम काउंटी गेम्स की रैंकिंग में वर्ल्ड में 5th टॉप प्लयेर है।

इसके अलावा बैडमिंटन में 4 गोल्ड, 3 सिल्वर ओर 1 ब्रोंज मैडल आया। अब अबुदबी दुबई में 5 से 9तक एशियाई गेम्स में भाग लेंगे।
इसके बाद वो जनवरी में वर्ल्ड गेम्स के लिये भी क्वालीफाई कर चुके है।
गौतम बुद्ध नगर के एक पहले खिलाड़ी है शिवम जिन्होंने वर्ल्ड गेम्स में अपनी जगह पकी कर ली है।

About Post Author