दिल्ली स्थित BBC के मुख्यालय पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है. ऑफिस में छापेमारी जारी है. जानकारी मिली है कि सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही कर्मचारियों को घर जाने को कहा गया है. अकाउंट ऑफिस में रखे कंप्यूटर का डेटा खंगाला जा रहा है.
इसके अलावा मुंबई में भी बीबीसी के दफ्तर पर IT की टीम मौजूद है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुताबिक दिल्ली में बीबीसी के ऑफिस में 60 से 70 लोगों की टीम छापेमारी करने पहुंची है. आयकर विभाग की टीम सुबह 11.30 बजे दिल्ली पहुंची थी. मुंबई में बीबीसी के दो दफ्तर हैं. इन ऑफिस में डेटा को खंगाला जा रहा है और आयकर विभाग सर्वे कर रहा है .
कुछ महीनों से वित्तीय अनियमितताओं की थी सूचना
सूत्रों के हवाले से पिछले कुछ महीनों से आयकर विभाग को जानकारी मिल रही थी कि बीबीसी में वित्तीय अनियमितताएं बढ़ती जा रही हैं. इसी को लेकर आईटी विभाग सर्वे करने में लगी है. अकाउंट से जुड़ी जानकारी को विभाग खंगाल रहा है. इनकम टैक्स की टीम ने बीबीसी के कई कंप्यूटर्स को अपने कब्जे में ले लिया है.