आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने उतरेगी। इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है वहीं अक्षर पटेल को भी जगह दी गई है। 5 मैचों की यह सीरीज 23 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को भुलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही नई शुरुआत करने जा रही है। आगामी सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सोमवार 20 नवंबर को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। वर्ल्ड कप में खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में गुरुवार 23 नवंबर से खेलने उतरेगी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाना है। पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाना है जबकि दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को त्रिवेंद्रम में आयोजित होगा। तीसरा टी20 मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा तो वहीं चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच 3 दिसंबर को बैंगलोर में खेला जाना है।
भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार