IND vs ENG 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से पहला वनडे हराया, शुभमन ने बनाए 87 रन

by Priya Pandey
0 comment

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच को 4 विकेट से हरा दिया है। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले। वहीं, भारत ने 38.3 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। बता दें की दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे। जायसवाल ने अपने डेब्यू में 15 रन बनाए जबकि हिटमैन (2) का फ्लॉप शो जारी रहा। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे शुभमन गिल ने खूंटा गाड़ा और चौथे नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मेहमानों की बुरी तरह धुनाई कर दी। श्रेयस अय्यर ताबड़तोड़ अंदाज में 36 गेंद में 2 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गिल का सिनेमा चलता रहा।

शुभमन गिल ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 96 गेंद में 87 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 14 चौके देखने को मिले। अक्षर, श्रेयस और गिल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ कर लिया है। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर और जैकब बेथेल की मेहनत बेकार चली गई। अब अगला मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।

About Post Author