भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनका फैसला रंग लाया और अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में फिल साल्ट को चलता कर दिया। अर्शदीप सिंह ने अपने अगले ओवर में बेन डकेट को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस तरह वे भारत की ओर से सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।इंग्लिश टीम 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने तेजी से बैटिंग की और 12.5 ओवर ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद पर 79 रन बनाए। उन्होंने पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली, दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।
अर्शदीप सिंह ने जो दबाव बनाया, भारत के दूसरे गेंदबाजों ने उसका पूरा फायदा उठाया। वरुण चक्रवर्ती ने मैच के आठवें ओवर में हैरी ब्रूक (17) और लियाम लिवंग्स्टन (0) को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 65 रन कर दिया। इस दबाव में भी इंग्लिश कप्तान जॉस बटलर ने अच्छी पारी खेली और 68 रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे।