IND vs ENG 1st Test : इंग्लैंड की पारी पहले दिन ही सिमटी, बुमराह ने लिए 4 विकेट

by MotherlandPost Desk
0 comment

4 अगस्त से शुरू हुए भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में रोरी बर्न्स के रूप में पहला झटका लगा। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान रूट ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 3, शार्दूल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन के स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल 9-9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारत अभी इंग्लैंड से 162 रन पीछे है।

इंग्लैंड के चार बल्लेबाज खाता भी न खोल पाये

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपनी सरजमीं पर निराशाजनक प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के चार बल्लेबाज अपना खाता भी खोल सके। बता दें यह दूसरा मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के चार बल्लेबाज एक पारी में शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले इसी साल अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसा हुआ था।

पांच गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया

इंग्लैंड की तेज़ पिच पर टीम इंडिया 4 फास्ट बॉलर और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी। तेज़ गेंदबाजों में शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज और स्पिनर में रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। बता दें रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा यह मैच नहीं खेल रहे। वहीं, मयंक अग्रवाल भी चोटिल हैं। इस वजह से लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते नजर आएंगे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

इंग्लैंड : डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

About Post Author