IND vs ENG : दूसरे टेस्ट में भारत की शानदार शुरुआत, केएल राहुल ने जड़ा शतक

by MotherlandPost Desk
0 comment

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए हैं।

लोकेश राहुल 127 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 83 और विराट कोहली ने 42 रन का योगदान दिया। वहीं, चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन को दो तो रॉबिन्सन को एक विकेट मिला।

लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले दसवें खिलाड़ी

राहुल लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। राहुल से पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए हैं। उनसे पहले वीनू मांकड, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रवि शास्त्री, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे यहां शतक जमा चुके हैं।

इस मैदान पर सबसे ज़्यादा शतक वेंगसरकर ने लगाए। उन्होंने यहां 3 शतक जमाए। अन्य बल्लेबाजों ने 1-1 शतक जमाया है। बता दें यहां शतक जमाने वाले बल्लेबाजों का नाम ऑनर बोर्ड पर लिखा जाता है। साथ ही पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों का नाम भी ऑनर बोर्ड पर लिखा जाता है।

राहुल ने लगाया 3 साल बाद शतक

अगर बात करें केएल राहुल तो उनकी यह ओवरऑल छठी टेस्ट सेंचुरी है। राहुल ने करीब 3 साल बाद शतक लगाया पिछला शतक उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही केनिंग्टन ओवल में बनाया था। तब राहुल ने 149 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी तीसरी सेंचुरी है।

दोनों टीमें

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हसीब हमीद, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

About Post Author