IND vs ENG : तीसरे दिन हुए सिर्फ 49.2 ओवर का खेल, भारत की 70 रन की बढ़त बरकरार

by motherland
0 comment

ट्रेंट ब्रिज में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण सिर्फ 49.2 ओवर का खेल सका।

 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम टीम महज 183 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में इंडिया ने पहली पारी में 278 रन बनाए। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 95 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई है। जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक बिना विकेट खोए दूसरी पारी में 25 रन बना लिए। इस तरह भारत के पास अब भी 70 रनों की बढ़त है।

आधे से ज्यादा खेल बारिश की वजह से धुला

टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी सिर्फ 33.4 ओवर का खेल हो सका था। बारिश ने दूसरे दिन का खेल तीन बार रोका। लंच के बाद के खेल में बारिश ने पहली बार बाधा डाली। अंपायरों ने टी-टाइम जल्दी ले लिया। इसके बाद जब दोबारा खेल हुआ तो 1 बॉल के बाद ही बारिश फिर शुरू गई। इसके बाद भारतीय टाइमिंग के अनुसार रात 9:30 बजे खेल शुरू हुआ। इस बार 2 गेंद के बाद बारिश ने फिर से मैच रोक दिया। फिर आगे खेल शुरू नहीं हो सका।

भारत की तरफ से जडेजा और राहुल चमके

भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 84, रवींद्र जडेजा ने 56 और जसप्रीत बुमराह ने 28 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन ने 85 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं, जेम्स एंडरसन ने 54 रन देकर 4 विकेट लिए। भारत के लिए आखिरी तीन विकेटों की साझेदारी में 73 रन बने।

इंग्लैंड – डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत – रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

About Post Author