भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 10वां मैच जीतकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा। टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से पराजित किया। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया 2011 के विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। भारत की ओर से रखे गए 398 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 48. 5 ओवर में 327 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियम्सन 69 रन बनाकर आउट हुए। भारत ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए। इससे पहले भारत ने विराट कोहली के 50वें शतक और श्रेयस अय्यर की लगातार दूसरी सेंचुरी की मदद से 4 विकेट पर 397 रन बनाए। शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान रोहित 47 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए।
बता दें कि विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) के धुआंधार शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य रखा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए।
IND vs NZ Playing 11
भारत की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।