IND vs NZ: Virat Kohli ने रचा इतिहास, Sachin Tendulkar का तोड़ा रिकॉर्ड

by Priya Pandey
0 comment

सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने इतिहास रच डाला है। विराट वनडे विश्व कप के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। इसके साथ ही कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग से भी आगे निकल गए हैं।विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपना 80वां रन पूरा करते ही सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया। सचिन ने साल 2003 में खेले गए विश्व कप में 673 रन बनाए थे। किंग कोहली ने सचिन के इस रिकॉर्ड को अब धराशायी कर डाला है।

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि विराट एकदिवसीय विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में वर्ल्ड कप 2023 का अपना आठवां अर्धशतक जमाया। वहीं, एक सीजन में सचिन के नाम सात फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था।

About Post Author