भारत में सोमवार को पिछले 24 घंटों में 13,405 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़, 49 दिनों के बाद एक्टिव मामलों की संख्या दो लाख से कम हो गई है।
इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट 1.93 प्रतिशत है। इस दैरान यानी 24 घंटों में 37,901 लोगों के ठीक होने के साथ भारत की कोविड रिकवरी टैली बढ़कर 4,21,24,284 हो गई है।
ग़ौरतलब है कि लगातार 16 दिनों से दैनिक COVID-19 मामले एक लाख से नीचे बने हुए हैं।
यही नहीं एक्टिव मामले भी घटकर 1,81,075 हो गए, जिसमें कुल संक्रमणों का 0.42 प्रतिशत शामिल था, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट में और सुधार होकर 98.38 प्रतिशत हो गया है।