पिछले 24 घण्टे में भारत में दर्ज हुए कोरोना के 30,615 नए मामले, 514 मरीज़ों ने तोड़ा दम

by Disha
0 comment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को भारत में 30,615 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए। डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले दिन के 2.23 प्रतिशत से बढ़कर 2.45 प्रतिशत हो गई।

 

Credit- WHO

 

मंत्रालय ने कहा कि भारत का एक्टिव COVID-19 केसलोएड मंगलवार को घटकर 3,70,240 हो गया, जबकि राष्ट्रीय COVID रिकवरी रेट बढ़कर 97.94 प्रतिशत हो गई। इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत दर्ज की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 514 ​​​​मौतों की सूचना दी, जो कुल मिलाकर 5,09,872 हो गई।

About Post Author