पिछले 24 घंटों में भारत में दर्ज हुए कोरोना के 44,877 नए मामले, 684 मरीज़ों ने तोड़ा दम

by MLP DESK
0 comment

पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 684 मौतों के साथ, भारत में कोरोनवायरस के 44,877 नए मामले दर्ज किए गए।

 

Credit- WHO

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (13 फरवरी) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,591 मरीज़ डिस्चार्ज हुए, कुल रिकवरी रेट लगभग 97.37 हुआ और कुल रिकवरी डेटा 4,15,85,711 तक पहुंच गया।

भारत में COVID-19 के कुल एक्टिव मामले घटकर 5,37,045 हो गए हैं जो मंत्रालय के आंकड़ों ने आज दिखाया है।

देश में अब संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5,08,665 है। भारत में COVID महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट आज 3.17 प्रतिशत है।

About Post Author