पिछले 24 घंटे में भारत के दर्ज हुए कोरोना के 4,575 नए मामले, 145 लोगों की मौत

by MLP DESK
0 comment

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कल के मुक़ाबले 14.6 फ़ीसद ज़्यादा हैं। इसके अलावा ताज़ा मामलों के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या 46, 962 हो गई है।

 

Reuters

 

सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 145 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 515,355 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।

इस दौरान 7,416 लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं और इस अवधि में रिकवरी रेट 98.69 फ़ीसद दर्ज की गई है।आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 42,413,566 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वहीं देश में अभी तक इस वायरस से कुल 42, 975,883 ग्रस्त हो चुके हैं।

About Post Author