पिछले 24 घण्टे में भारत में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस दौरान 7,554 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कल के मुक़ाबले 9.2 फ़ीसद अधिक हैं।
बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार की सुबह संक्रमण के 6,915 नए केस सामने आए थे। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण से 223 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 514,246 हो चुकी है।
नए केसों के बाद कुल मामलों 42,938,599 हो चुकी है और एक्टिव केस की संख्या 85,680 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 0.20 फीसदी की गिरावट आई है।
ग़ौरतलब है कि पिछले एक दिन में 14,123 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं। इससे अब तक देश में कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 42,338,673 हो चुकी है और रिकवरी रेट 98.60 चल रहा है।