पिछले 24 घंटों में भारत में दर्ज किए गए कोरोना के 31 हज़ार नए मामले, 282 लोगों ने तोड़ा दम

by MLP DESK
0 comment

पिछले 24 घंटों में भारत में 31,923 नए कोरोनावायरस मामले दर्ज किए गए। इन आंकड़ों के साथ COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3,35,63,421 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि सक्रिय मामले घटकर 3,01,640 हो गए हैं, जो पिछले 187 दिनों में सबसे कम है।

 

Credit- WHO

 

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए इन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 282 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गँवा दी जिसके बार बाद मरने वालों की कुल संख्या 4,46,050 हो गई।

इसके अलावा COVID 19 की रिकवरी रेट 97.77 फ़ीसद दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज़्यादा है।

पछले 10 दिनों में कोविड -19 मामले 25-35 हज़ार रहे हैं। भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। साथ ही यह आंकड़ा 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था।

About Post Author