देश में लगातार कम हो रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 50 हजार से ज्यादा नए मामले

by Priya Pandey
0 comment

देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 50,407 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,36,962 लोग ठीक हो गए जबकि 804 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई।

Coronavirus/Reuters

3 जनवरी के बाद पहली बार 50 हजार से कम केस

संक्रमण के मामले तीसरी लहर का पीक आने के बाद पहली बार 50 हजार से कम मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 3 जनवरी को 37,379 नए मामले सामने आए थे। 20 जनवरी को पीक पर 3.47 लाख केस मिले थे। उसके बाद से मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है।

कल के मुकाबले 7,670 कम केस

बता दें कि कल यानी शुक्रवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के 7,670 कम मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को देश में कोरोना के 58,077 मामले सामने आए थे। वहीं, आज ये घटकर 50,407 हो गए हैं।

6 लाख के करीब हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 6,10,443 हो गए हैं। वहीं, पॉजिटिविटी दर भी घटकर 3.48% हो गया है। इसके अलावा कोरोना से अब तक 5,07,981 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

About Post Author