India vs Srilanka : सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को पछाड़ने का सुनहरा मौका

by MotherlandPost Desk
0 comment

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका

भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। अगर भारत दूसरा मैच जीत लेता है, तो श्रीलंका के खिलाफ उनकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत होगी। टीम इंडिया 2005/06 से श्रीलंका के खिलाफ 9 सीरीज जीत चुकी है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने के मामले में भी भारत पाकिस्तान को पीछे छोड़ देगा।

भारत और पाकिस्तान पहले स्थान पर

पिछला वनडे भारत और श्रीलंका के बीच 160वां वनडे मैच था। इनमें से टीम इंडिया ने 92वीं बार जीत हासिल की है। अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत के मामले में पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 155 मैच खेले हैं जिसमे श्रीलंका को 92 बार हराया है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11 :

दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, इसरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन।

About Post Author