भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 मैचों के बाद छोड़ देंगे टी-20 मैचों की कप्तानी

by MLP DESK
0 comment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद, टी-20 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई नहीं करेंगे।

 

 

ये जानकारी विराट कोहली ने ट्वीट कर दी है जिसमें उन्होंने लिखा कि, “इस फ़ैसले पर पहुंचना आसान नहीं था। रवि भाई और रोहित के साथ लंबी बातचीत के बाद मैंने ये निर्णय लिया है कि मैं टी20 की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दूंगा।”

बता दें कि बीते कुछ दिनों से मीडिया में क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। भारतीय क्रिकेट टीम में टी-20 और वनडे के लिए अलग कप्तान और टेस्ट मैचों के लिए अलग कप्तान की बात चल रही थी।

इस ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर कहा है कि एक कप्तान के तौर पर, टी-20 मैचों में विराट के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी जोड़ा के ये फ़ैसला विराट कोहली निजी फ़ैसला है और वे उनका सम्मान करते हैं।

About Post Author