बिहार के आँकड़ों में बदलाव, भारत में एक दिन में सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज

by MLP DESK
0 comment

बिहार में कोविड संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के चलते 9 जून तक 9429 मौतें हो चुकी हैं।
पहले ये आंकड़ा 5478 का था जिसमें 3951 अतिरिक्त मौतों के मामलों को जोड़ा गया है।

 

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक ट्वीट के मुताबिक़ राजधानी पटना में सबसे ज़्यादा 2303 मौतें हुई हैं, जो 8 जून तक 1229 थीं।

समाचार एजेंसी बीबीसी के अनुसार, “17 मई को बक्सर में मौतों के मामले पर पटना हाईकोर्ट में पटना प्रमंडलीय आयुक्त और राज्य के मुख्य सचिव के पेश आंकड़ों में बहुत ज़्यादा अंतर होने पर राज्य सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी जिसके बाद ही 18 मई को स्वास्थ्य विभाग ने सभी ज़िलों से कोविड से हुई मौत पर रिपोर्ट मांगी थी।”

 

Credit- Reuters

 

कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्तर पर प्राचार्य, अधीक्षक और मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष की कमिटी बनाई गई थी जबकि ज़िलों में सिविल सर्जन, सहायक सिविल सर्जन और सिविल सर्जन द्वारा नामित मेडिकल ऑफ़िसर की एक कमेटी गठित की गई थी।

 

Credit- Dainik Bhaskar

 

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ये जानकारी साझा की है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की नई सत्यापित सूची में पोस्ट कोविड मरीज़ों को भी शामिल किया गया है। अब उनको भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 लाख की राशि मिल पाएगी। ग़ौरतलब है कि अब तक 3737 मृतकों के परिजनों को ये सहायता राशि मिल चुकी है।

इन आंकड़ों के साथ ही दुनियाभर में एक दिन में होने वाली सबसे ज़्यादा मौतें भारत में दर्ज की गई हैं।

 

About Post Author