भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो 2020 में भारत को अपना पहला पदक दिलाया। उन्होंने महिलाओं की श्रेणी में 49 किग्रा का वेटलिफ्टिंग सिल्वर पदक जीता जबकि चीन की झिहु हो ने स्वर्ण पदक जीता। चानू ने 84 किग्रा और 87 किग्रा सफलतापूर्वक उठाया, लेकिन 89 किग्रा उठाने में विफल रहीं।
मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ नया ओलंपिक रिकॉर्ड दर्ज किया। इसी के साथ भारत के सौरभ चौधरी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फ़ाइनल में पहुंच गए।