बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाली अकासा एयरलाइन की फ्लाइट में रविवार को बम होने की सूचना पर मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। बम निरोधी दस्ता और फॉयर ब्रिगेड की टीम के साथ एयरपोर्ट पर अधिकारी सघन जांच करा रहे हैं। बीते चार दिनों के अंदर दूसरी बार बेंगलुरु की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है।
अकासा एयरलाइन के विमान क्यूपी 1880 रविवार बेंगलुरु 11:18 बज से गोरखपुर के लिए उड़ान भरी। निर्धारित समय दोपहर 2:15 बजे से पहले गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच गया। विमान लैंड होने से पहले ही एयरपोर्ट कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।
अकासा एयरलाइन के आफिसियल एक्स हैंडल पर किसी ने टैग करते हुए लिखा कि बेंगलुरु से गोरखपुर जाने वाले विमान में हमने बम रखा है। इसकी जानकारी विमानन कंपनी के अधिकारियों ने एयरपोर्ट प्रशासन को दी।