आईपीएल 2022 का शेड्यूल जारी, 26 मार्च को चेन्नई-कोलकाता में होगा पहला मुकाबला

by Priya Pandey
0 comment

आईपीएल 2022 के शेड्यूल का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे थे, अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया।  दरसल, बीसीसीआई ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया। 26 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी। आपको बता दें, सीएसके ने 2021 में केकेआर को हराते हुए चौथा खिताब जीता था।

इस सीजन प्लेऑफ और फाइनल को मिलाकर कुल 74 मैच खेल जाएंगे, जबकि 70 लीग मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल 2022  के फॉर्मेट में हुआ बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 बदले प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें 10 टीम को पांच – पांच टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है लेकिन इसके बावजूद प्रत्येक टीम पहले की तरह 14 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को टीम के ग्रुप का खुलासा किया।

About Post Author