श्रेयस अय्यर बने कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान

by Priya Pandey
0 comment

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन के लिए कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की है। पिछले हफ्ते मेगा आक्शन ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने साल 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम फाइनल तक पहुंची थी।

केकेआर की कप्तानी स्वीकार करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का अवसर पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक टूर्नामेंट के तौर पर आइपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं प्रतिभासाली लोगों के इस  समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं। मैं इस टीम का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए केकेआर के मालिकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हम टीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही संयोजन बना पाएंगे।’

केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘मैं श्रेयस अय्यर के केकेआर की बागडोर संभालने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।  मैंने श्रेयस के खेल और उनकी कप्तानी कौशल का दूर से आनंद लिया है और अब मैं बारीकी से काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं श्रेयस के खेल और उनकी कप्तानी के कौशल का दूर से ही लुत्फ उठाया है और अब मैं केकेआर की सफलता के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।’

आपको बता दे की कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम दो बार आईपीएल की चैंपियन बन चुकी है। उसने पहली बार 2012 और दूसरी बार 2014 में आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। दोनों ही बार गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे। गौतम गंभीर के अलावा और कोई कप्तान केकेआर को खिताब नहीं दिला सका है।

About Post Author