IPL 2023: IPL के 16वें सीज़न का हुआ एलान, शेड्यूल जारी

by Priya Pandey
0 comment

IPL के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। बीसीसीआई ने बताया कि पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। आईपीएल 2019 के बाद पहली बार सभी टीमों के होमग्राउंड पर खेला जाएगा। आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के 70 लीग मैच 31 मार्च से शुरू होकर 21 मई तक खेले जाएंगे। 18 डबल हेडर होंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी। पिछली बार गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। वह पहली बार आईपीएल में खेला था। उसने पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली थी।

आईपीएल 2023 ग्रुप तालिका:

ग्रुप ए- मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स.

ग्रुप बी- चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स

About Post Author