इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार सीजन की शुरुआत किस तारीख से होगी इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को दी। बता दें, बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) में ही आईपीएल के अगले सीजन पर फैसला लिया गया। राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद तारीख का ऐलान किया।आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 23 मार्च से होगा। सीजन का पहला मैच किन टीमों के बीच खेला जाएगा, फिलहाल ये तय नहीं है। राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि IPL कमीश्नर की नियुक्ति भी एक साल के लिए कर दी गई है। उन्होंने आगे बातचीत में कहा कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। वहीं, महिला प्रीमियर लीग के वेन्यू भी तय हो गए हैं, जिसका ऐलान जल्द होगा।
रविवार को महाराष्ट्र के मुंबई में बीसीसीआई की एक खास बैठक हुई। इसके बाद सीजन शुरु होने की डेट सामने आई। मुंबई में हुई इस बैठक में सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव भी हुआ। बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया निर्विरोध चुने गए। देवजीत सैकिया मौजूदा सचिव जय शाह की जगह लेंगे। हालांकि आईपीएल के 18वें एडिशन को लेकर कोई शेड्यूल अबतक जारी नहीं की गई है।