IPL 2025: CSK के खिलाफ MI की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, कप्तान पंड्या पर एक मैच का बैन

by Priya Pandey
0 comment

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव करेंगे। हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। यह बैन पिछले सीजन में MI के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण लगा था। इसे इस सीजन के मुंबई टीम के पहले मैच में लागू किया गया है। सूर्या को कप्तानी सौंपने की यह जानकारी खुद हार्दिक ने ही दी है। उन्होंने हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि अगले मुकाबले से पंड्या फिर टीम की कमान संभाल लेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लीग के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को टीम के लिए चुनौती बताया है।

टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का दूसरा मुकाबला 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है। जहां पंड्या टीम की तरफ से जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। आईपीएल में उन्होंने अबतक कुल 137 मैच खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 128 पारियों में 28.69 की औसत से 2525 रन निकले हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 93 पारियों में 33.59 की औसत से 64 सफलता प्राप्त की है।

About Post Author