डबलिन में खेले गए दूसरे वनडे में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 43 रन से हरा दिया। यह आयरलैंड की अफ्रीकी टीम पर वनडे में पहली जीत है।
इस जीत के साथ आयरलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहला वनडे बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा।
बता दें आयरलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें अब तक टेस्ट और टी-20 में आमने-सामने नहीं आई है।
कप्तान ने खेली शतकीय पारी
आयरलैंड के कप्तान एंडी बाल्बिर्नी ने शतकीय पारी खेलते हुए 117 बॉल पर 102 रन बनाए। वहीं उनके सहयोगी हैरी टेक्टर ने 79 रन और आखिरी में डॉकरेल ने 23 बॉल पर 45 नॉटआउट रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। हैरी और बाल्बिर्नी ने मिलकर 70 रन की पार्टनरशिप की। बाल्बिर्नी ने वनडे करियर का 7वां शतक लगाया।
स्कोर कार्ड
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की शुरुआत
अच्छी रही। पॉल स्टर्लिंग और बाल्बिर्नी ने 64 रन की
ओपनिंग पार्टनरशिप की। और कप्तान के शतक की बदौलत टीम ने पांच विकेट खोकर 290 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 247 रन पर ही ऑल आउट हो गई और आयरलैंड ने यह मैच 43 रन से जीत लिया
अफ्रीका ने 41 रन के अंदर गंवाए 5 विकेट
साउथ अफ्रीका की तरफ से मलान ने सर्वाधिक 84 रन बनाये उनके आउट होते ही 41 रन के अंदर अफ्रीकी टीम
ने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अडेयर ने महाराज और
नॉर्खिया को आउट कर साउथ अफ्रीका की पारी को 247 रन पर समेट दिया। मलान के अलावा डसेन ने 49 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।