मंत्री आदित्य ठाकरे और अनिल परब पर आयकर विभाग का छापा

by Priya Pandey
0 comment

मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और मंत्री अनिल परब के कई करीबियों पर इनकम टैक्‍स विभाग ने छापा मारा है। इसके अलावा, आयकर विभाग ने आज सुबह अनिल परब के करीबी संजय कदम और आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के आवासों पर भी छापेमारी की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मुंबई और पुणे में 20 परिसरों की तलाशी चल रही है।

इसी बीच राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, ‘पूर्व में भी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हुआ, यह बंगाल, आंध्र प्रदेश में हुआ और अब यह महाराष्ट्र में भी हो रहा है। केंद्रीय एजेंसियां ​​एक तरह से भाजपा की ही प्रचार मशीनरी बन गई हैं।’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र नहीं झुकेगा।’

वहीं, इस कार्रवाई को लेकर शिवसेना के राज्‍यसभा सदस्‍य संजय राउत ने केंद्रीय एजेंसियों पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। राउत ने दावा करते हुए चेताया है कि मुंबई पुलिस ईडी अधिकारियों की सांठगांठ से आपराधिक सिंडिकेट और रंगदारी रैकेट की जांच शुरू करेगी। मेरी बात मानिए, ईडी के कुछ अफसर जेल भी जाएंगे।

About Post Author